Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की ओर से कई वादे किये जा रहे हैं। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए मुफ्त में पानी बिजली फ्री बस यात्रा का प्रलोभन दे रहे हैं। वहीं पटपड़गंज विधानसभा से AAP प्रत्याशी अवध ओझा ने फ्री कोचिंग का ऐलान किया है। इस पर अब सियासत शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आप प्रत्याशी के इस दांव पर निशाना साधा हैं।

दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने मुफ्त कोचिंग का दांव खेला है। पटपड़गंज क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अवध ओझा ने एक QR कोड भी जारी किया है। जिस पर लोगों से मुफ्त कोचिंग के लिए फॉर्म भरने के लिए कहा गया है। आप कार्यकर्ता ने बताया कि QR कोड उनके कार्यालय में उपलब्ध है। स्कैन कर फ्री कोचिंग का फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए युवाओं से ID से लेकर आधार और नाम उम्र से जुड़ी जानकारियां मांगी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: AAP को अग्रवाल समाज का समर्थन, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद किया ऐलान

अवध ओझा का दावा है कि पटपड़गंज से चुनाव जीतने पर वे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में फ्री कोचिंग देंगे। अवध ओझा ने यह दावा एक जनसभा में किया। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी दावा किया हैं। वहीं इस ऐलान पर स्थानीय निवासी खुश है। उनका कहना है कि इससे मिडिल क्लास परिवार के बच्चों को ऊपर पहुंचाने में मदद होगी। तो कुछ लोगों ने इसे मुफ्तखोरी बताया है।

ये भी पढ़ें: दो घर, तीन फ्लैट और सोना… अवध ओझा के पास हैं करोड़ों की संपत्ति, जानिए AAP प्रत्याशी के पास और क्या-क्या ?

BJP प्रत्याशी ने साधा निशाना

वहीं पटपड़गंज से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी ने इस पर हमला बोला हैं। उन्होंने अवध ओझा की फ्री कोचिंग योजना को महज एक जुमला करार दिया हैं। रविंद्र नेगी ने कहा कि यह क्षेत्र की जनता को भ्रमित करने की चाल है। पार्टी हो या उम्मीदवार सभी दिल्ली की जनता को मुफ्त का सपना दिखाकर वोट लेने का सपना संयोए हुए हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सफाईकर्मियों को भी मिलेगा घर, केजरीवाल का एक और बड़ा दांव, PM मोदी को चिट्ठी लिखकर की ये डिमांड

फ्री योजनाओं की लगी झड़ी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुफ्त योजनाओं का वादा छाया हुआ है। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के प्रयास में लगी हुई हैं। फ्री के वादों की भरमार है, अब तो दिल्ली की जनता भी कंफ्यूज है कि किसके वादे पर भरोसा करें, किस पर नहीं। आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव की वोटिंग के लिए कुछ ही दिन बचे है। 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। अब देखना होगा कि वोटर्स किसके पाले में जाते है।