अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगता है महिला फोबिया के शिकार हो चुके हैं. इससे पहले विधानसभा में महिला संबंधी आपत्तिजनक बयान और अब बेगूसराय की क्रांतिकारी धरती पर फिर से उनका महिला संबधी यह आपत्तिजनक वक्तव्य कि 2005 के बाद ही महिलाएं अच्छे-अच्छे कपड़े पहनने लगी हैं. यह काफी हास्यास्पद बयान है. उनका लगातार इस तरह के हास्यास्पद बयान से ऐसा लग रहा है कि वह महिला फोबिया के शिकार हो गए हैं और उन्हें इलाज की जरूरत. उपर्युक्त बातें नीतीश कुमार के बेगूसराय में दिए गए प्रगति यात्रा के दौरान महिला संबंधी आपत्तिजनक बयान के विरोध में आक्रोशित छात्राओं को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा. 

‘अनाप-शनाप बयान निंदनीय है’

आगे उन्होंने कहा कि बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की तो चर्चा भी नहीं कर पाए, लेकिन महिला संबंधी विवादित बयान देकर बेगूसराय के क्रांतिकारी धरती को कलंकित जरूर कर दिए हैं. वहीं, श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय छात्रा नेत्री नेहा कुमारी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगता है होश में नहीं रहते हैं. इसीलिए इस तरह के आपत्तिजनक बयान देते हैं. 2005 से पहले भी महिलाएं-छात्राएं अपने-अपने आर्थिक स्थिति के हिसाब से अच्छे-अच्छे कपड़े पहनती थीं. आप मुख्यमंत्री बन गए इसका मतलब यह नहीं है कि आप बिहार के छात्राओं-महिलाओं का मजाक उड़ाकर उनका अपमान करेंगे. नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार में महिलाओं-छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी तो नहीं ही है, उल्टा उनके बारे में अनाप-शनाप बयान निंदनीय है.

महिलाओं में काफी आक्रोश

ज्ञात हो कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान जब बेगूसराय आए, तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा कि 2005 से पहले महिलाएं कपड़े पहनती थी? जब मैं मुख्यमंत्री बना तो देखिए कितने अच्छे-अच्छे कपड़े पहनने लगी है. मुख्यमंत्री के इस आपत्तिजनक बयान से बेगूसराय की महिलाओं में काफी आक्रोश है. उसी के विरोध में आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़ी छात्राएं श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के गेट पर वर्षा कुमारी और पल्लवी कुमारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चित्र पर चुनरी भेंट कर आक्रोश जताया. इस बीच जूही कुमारी, खुशी कुमारी ,बेगूसराय नगर मंत्री विपिन कुमार, रौशन कुमार सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: क्या महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस?  लालू यादव से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री