SEC Railway News: प्रतीक चौहान. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के नागपुर रेल मंडल में आज एक टाइगर ट्रेन से टकरा गया. इससे टाइगर की मौत हो गई या वो घायल है ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. लल्लूराम डॉट कॉम को रेलवे के उच्च अधिकारियों से पुख्ता जानकारी मिली है कि रविवार को सुबह 7:40 बजे शिंदेवाडी स्टेशन से फोन पर सूचना मिली कि Sindewahi- Alewahi के बीच किलोमीटर नंबर 1167/20-1168/2 के बीच एक टाइगर हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल (07051) से टकरा गया है.