काला जादू के शक में बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में बर्बरता की सारे हदे पार करते हुए लागों ने बुजुर्ग की बेरहमी से पीटाई कर दी. मानवता को शर्मसार करते हुए बुढ़ी महिला को जबरन पेशाब पीने को भी मजबूर किया. इतना ही नहीं महिला को कुत्ते का मलमुत्र खिलाया गया और जूते की माला पहना कर गांव में घुमाया गया.
महराष्ट्र के अमरावती जिले के रेतयाखेड़ा गांव में काला जादू करने के संदेह में बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार घटना 30 दिसंबर की है. अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला को उनके पड़ोसी पकड़कर ले गए और उनपर जादू-टोना करने का गंभीर आरोप लगाया. काला जादू के शक में महिला की पिटाई कर दी.
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड
बुजुर्ग के साथ बर्बरता करते हुए ग्रामीणों ने पहले थप्पड़ मारना शुरू किया. इसके बाद लाठी डंडे से पिटाई की. पिटाई के अलावा महिला के पैरों और हाथ को लोहे की रॉड से जलाया गया. लोगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए महिला को जबरन पेशाब पिलाई और कुत्ते का मलमूत्र भी खिलाया. इतना ही नहीं गले में चप्पलों की माला पहनाकर उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया.
बेटे और बहु ने की शिकायत
घटना के करीब एक महीने बाद जनवरी में बुजुर्ग महिला के बेटे और बहु ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. महिला के बेट-बहु ने पुलिस शिकायत में बताया कि दोनों काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते. 5 जनवरी को दोनों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्हाेंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया और कलेक्टर-एसपी के नाम पत्र लिखकर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले लोगों के उपर कार्रवाई करने की मांग की है.
पूरे मामले में अमरावती के एसपी विशाल आनंद ने कहा कि यह गंभीर मामला है. पीड़िताओं ने हमसे शुक्रवार को बात की है. यह गांव जंगली इलाके में है. पुलिस अधिकारी को घटना की पुष्टि के लिए भेजा गया है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बात की भी पुष्टि की जाएगी कि संबंधित पुलिस थाने ने मामले को छुपाने का प्रयास तो नहीं किया जहां सबसे पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी. अगर कोई गलती हुई है तो कार्रवाई होगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक