स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस भारत दौरे की शुरुआत तो शानदार की है, और शुरुआती  टी-20 सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज कर कंगारुओं ने बता दिया है कि वनडे सीरीज में उन्हें कमजोर न आंका जाए। वैसे भी इस हार के बाद तो टीम इंडिया भी अब ऑस्ट्रेलिया की इस युवा टीम को कमजोर आंकने की भूल नहीं करेगी।

ऑस्ट्रेलिया को अपने इस भारत दौरे में 2 टी-20 मैच और 5 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है जहां दोनों ही टीमों के बीच टी-20 सीरीज तो खत्म हो गई है, लेकिन अभी वनडे का मुकाबला बाकी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैच के सीरीज की शुरुआत 2 मार्च से होने जा रहा है।

–    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 2 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा।

–    सीरीज का दूसरा वनडे मैच 5 मार्च को नागपुर के मैदान पर होगा।

–    सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला रांची में 8 मार्च को खेला जाएगा।

–    सीरीज का चौथा मैच चंडीगढ़ में 10 मार्च को खेला जाएगा।

–    और फिर सीरीज का आखिरी और पांचवां वनडे मैच 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।

–    इतना ही नहीं वनडे सीरीज के पांचों मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होंगे।