लखनऊ. 5 फरवरी को मिल्कीपुर सीट पर उपुचनाव के लिए मतदान किया जाएगा. जिसके लिए सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 40 लोगों के नाम शामिल हैं, जो चुनावी रण में अपने प्रत्याशी के लिए धुआंधार प्रचार करेंगे. खास बात तो ये है कि इस लिस्ट में सपा नेता आजम खान का नाम भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- छोटी सी बात पर ‘दे दना दन’: एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी- डंडों और धारदार हथियार से किया हमला, जानिए आखिर क्यों बहा खून…
बता दें कि सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने जारी की है. इस लिस्ट में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद लालजी वर्मा, सांसद प्रिया सरोज, विधायक गौरव रावत, विधायक रामअचल यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव समेत 40 नेताओं के नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें- आदमखोर का आतंकः रात के अंधेरे में बाघ ने किसान का किया शिकार, क्षत-विक्षत शव देख ग्रामीणों के बीच मचा कोहराम
होगा त्रिकोणीय मुकाबला
2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
2022 में भाजपा को मिली थी हार
सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें