लुटेरी दुल्हन (Looteri Dulhan): देश के जाने माने कवि राहत इंदौरी की एक फेमश नज्म है-‘बुलाती है मगर जाने का नहीं, ये दुनिया है इधर जाने का नहीं…मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर, मगर हद से गुज़र जाने का नहीं…’ इस नज्म में हमने कुछ अलग शब्द जोड़कर एक नया नज्म तैयार किया है- फंसाती है मगर, फंसने का नहीं, ये हुस्न का मायाजाल है, इधर आने का नहीं…’, अब हम आते हैं मुद्दे पर। दरअसल खबर उत्तराखंड (Uttarakhand) की है। कुमाऊं क्षेत्र (Kumaon Division) के कई जिलों में ‘लुटेरी दुल्हन’ के हुस्न के मायाजाल (illusion of beauty of looteri dulhan) में आकर कई युवा अपनी गाढ़ी कमाई गवां चुके हैं। ‘लुटेरी दुल्हन’ पहले तो जवान लड़कों पर अपने हुस्न का जाल फेंकती हैं। युवा, जब उसके जाल में फंस जाते हैं तो फिर उनसे शादी कर लेती हैं और कंगाल करने के बाद फरार हो जाती है।

Saif Ali Khan पर चाकू से हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार, झाड़ी में छिपा मिला, कुबूला अपना जुर्म, सुबह 9 बजे मुंबई पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के छह जिलों में लुटेरी दुल्हन के अब तक ऐसे 15 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। हल्द्वानी, रुद्रपुर, अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे कई युवा इन साइबर अपराधियों के शिकार हो चुके हैं। साइबर पुलिस के अनुसार, इन घटनाओं में करीब 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी हो चुकी है।

सैफ अली खान पर हमले में अब ‘पांडे’ की हुई एंट्री, जानें आरोपी मोहम्मद शरीफुल से क्या है कनेक्शन?, मुंबई पुलिस को मिली हमलावर की 5 दिन की कस्टडी

पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र निवासी एक युवक से एक पखवाड़ा पहले ‘लुटेरी दुल्हन’ ने डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। युवक निजी कंपनी में कार्यरत था और शादी के लिए एक मैरिज साइट पर महिला से जुड़ा था। बातचीत के बाद महिला ने शादी का वादा किया और युवक से निवेश के नाम पर पैसे की ठगी की। वहीं रुद्रपुर साइबर थाने में एक माह पहले ऐसा ही एक मामला दर्ज किया गया था। युवक की महिला मित्र ने दोस्ती बढ़ाने के बाद निवेश के नाम पर उससे एक लाख रुपये ठग लिए थे।

IT Company की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, फिर पति ने पत्नी की संपत्ति गिरवी रखकर लिए 5 करोड़ और हो गया फरार, महिला ने थाने में फिनाइल पीकर सुसाइड….?

अलग-अलग मामलों में लुटेरी दुल्हनों ने बनाया कंगाल

इस तरह अल्मोड़ा के एक युवक से कुछ महीनों पहले एक महिला ने शादी का वादा कर 50 हजार रुपये की ठगी की। महिला ने ऐप के जरिए खाते की जानकारी ली और युवक का खाता खाली कर दिया। चार महीने पहले, एक महिला ने शादी का वादा कर हल्द्वानी के युवक से लाखों रुपये ठग लिएष। महज दस दिनों की बातचीत के बाद उसने युवक को निवेश करने के लिए राजी कर लिया और पैसे ठग लिए।

FIR On Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ BJP शासित इस राज्य में दर्ज हुई एफआईआर, 3 दिन पहले कहा था- हम भाजपा-RSS और इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं

इस तरह युवाओं को निशाना बना रहे साइबर ठग

साइबर पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह सोशल मीडिया और मैरिज साइट्स का इस्तेमाल करता है। यहां पर महिलाओं के फर्जी प्रोफाइल बनाए जाते हैं, जिनके जरिए वे युवक से संपर्क करती हैं। शुरुआती बातचीत में वे विश्वास जीतने के लिए भावनात्मक संबंध बनाने का प्रयास करती हैं। कुछ दिनों के बाद शादी का वादा कर युवाओं को झांसे में लेती हैं। इसके बाद युवाओं से ऑनलाइन ऐप या लिंक के जरिए उनके बैंकिंग विवरण और अन्य संवेदनशील जानकारी हासिल की जाती है। इन लिंक और ऐप्स को एक बार खोलने पर युवाओं के खाते तक पहुंच बना ली जाती है, और धीरे-धीरे उनके खातों को खाली कर दिया जाता है।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m