लखनऊ. राजधानी में रफ्तार का कहर बरपा है. जहां यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलट गई. घटना में 3 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू कार्य चलाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें- 1 प्रत्याशी, 40 नेता और धुआंधार प्रचारः सपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए चुनावी रण में कौन-कौन भरेगा दंभ…

बता दें कि पूरी घटना पारा थाना क्षेत्र के तिकोनिया के पास घटी. जहां एक बस यात्रियों को लेकर आगरा एक्सप्रेस-वे से तिकोनिया पारा की तरफ आ रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर बीच रास्ते में पलट गई. घटना के वक्त बस में 50 यात्री सवार थे, जिनमें से 3 दर्जन लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- आदमखोर का आतंकः रात के अंधेरे में बाघ ने किसान का किया शिकार, क्षत-विक्षत शव देख ग्रामीणों के बीच मचा कोहराम

वहीं हादसे के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी लोगों को बस से बाहर निकाला. हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज जारी है. हालाकिं, अब तक घटना की असल वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.