कमल वर्मा, ग्वालियर. मां-बेटे की मौत के मामले में एक नया मोड सामने आया है. पहले मां की सदमे में मौत होने की बात सामने आई थी, लेकिन बेटे के पोस्टमार्टम के दौरान जेब से मिला सुसाइड नोट ने पूरे मामले को पलट दिया. सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘हम मां और बेटे अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं. किसी को कोई परेशान न करें. हमारी कुछ आखिरी इच्छा है, जो पूरी करें.’
इसे भी पढ़ें- बेरोजगारी ने ले ली जान: जॉब नहीं मिलने से परेशान युवक ने किया सुसाइड, बेटे की मौत की खबर सुन मां ने भी तोड़ा दम
बता दें कि घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुर नंबर-1 की है. मनीष राजपूत सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब की तलाश में था. लेकिन उसकी कहीं जॉब नही लग रही थी. शनिवार की देर रात उसने जहर खा लिया. इसकी भनक लगते ही परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे.
जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया. बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां राधा राजपूत सदमे में आकर दम तोड़ने की बात सामने आई थी. फिलहाल, पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक