Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब तैयारियां तेज हैं. इसमें पंजाब के कांग्रेस नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है. कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. खास बात यह है कि इसमें पंजाब के तीन कांग्रेसी नेताओं के नाम भी शामिल हैं. कांग्रेस के द्वारा जारी की गई लिस्ट को बनाने के लिए काफी मंत्रण की गई जिसके बाद 40 नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें से 3 पंजाब से हैं.
इनको मिली बड़ी जिम्मेदारी
जारी लिस्ट में जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और कपूरथला से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा का नाम शामिल है. इसके नाम शामिल होने के बाद यह समझ आया कि कांग्रेस के आला नेताओं ने इन पर भरोसा किया है.
5 फरवरी को Vidhan Sabha Chunav
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं और मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें