Saif Ali Khan Attack Case: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार की किरकिरी हो रही थी. कुछ विपक्षी दलों के नेताओं ने मुंबई (Mumbai) में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था. अब इस मामले में डिप्टी CM अजित पवार (Ajit Pawar) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कहा कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेश (Bangladesh) से आया था. पहले वह कोलकाता (Kolkata) आया और फिर मुंबई, वह सिर्फ डकैती करने के इरादे से घर में घुसा था. उसे पता नहीं था कि यह किसी फिल्म स्टार का घर है,”
राज्य और मुबंई में कानून व्यवस्था बिगड़ने के आरोपों पर उन्होंने विपक्ष घेरते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ”अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद कुछ विपक्षी नेताओं ने कहा कि मुंबई में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक है.
बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से आया था. उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह एक बॉलीवुड एक्टर के घर में घुसा है.
5 महीने पहले बांग्लादेश से मुंबई पहुंचा आया
सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी 5 महीने पहले बांग्लादेश से मुंबई आया और छोटा-मोटा काम किया करता था. बांग्लादेश नागरिक का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर बताया जा रहा है. वह अपना नाम बदलकर विजय दास कर मुंबई में रहता था. पुलिस ने बांग्लादेशी हमलावर को ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड स्थित हीरानंदानी एस्टेट से गिरफ्तार किया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक