Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट में हर खिलाड़ी की अपनी एक खास पहचान होती है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिनकी खेलने की शैली और स्पेशलिटी उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बना देती है। 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना का भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने सूर्यकुमार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर हैरानी जताई है। रैना का कहना था कि सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट के ‘एक्स फैक्टर’ हैं, और वह टीम में होने चाहिए थे।

रैना ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, सूर्यकुमार विश्व कप टीम का अहम हिस्सा था। वह 360 डिग्री खिलाड़ी हैं जो मैच के किसी भी स्टेज पर प्रति ओवर नौ रन बना सकते हैं। वह विपक्षी टीम पर हावी हो सकते हैं और अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर सूर्यकुमार टीम में होते तो वह एक्स फैक्टर साबित होते। उनकी कमी खलेगी। अब जिम्मेदारी शीर्ष तीन बल्लेबाजों पर होगी जो फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। सूर्यकुमार ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

रैना ने साथ ही कहा कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर संशय बना हुआ है और मोहम्मद शमी चोट से वापसी कर रहे हैं, ऐसे में मोहम्मद सिराज एक बेहतर विकल्प हो सकते थे। रैना का मानना है कि हैदराबाद का यह तेज गेंदबाज अभी भी टीम में जगह बना सकता है। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में सिराज अलग फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन आप टीम में बदलाव 12 फरवरी तक कर सकते हैं। मुझे लगता है कि अगर बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हुए तो सिराज वापस टीम में आ सकते हैं। हर्षित राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके पास अच्छी गति, अच्छा बम्पर, विविधता और यॉर्कर है। वह और अर्शदीप सिंह दोनों डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि अगर बुमराह नहीं हैं तो सिराज बेहतर विकल्प हैं।

शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने पर क्या बोले बुमराह?

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। रैना ने इस फैसले को दूरदर्शी कदम बताया। उन्होंने कहा, गिल को सही समय पर उपकप्तानी मिली है। वह भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार हैं और उन्होंने वनडे में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। रोहित जानते हैं कि एक युवा खिलाड़ी को कैसे तैयार करना है और गिल टीम के लिए क्या विशेष कर सकते हैं।

रैना बोले – खिताब जीत सकता है भारत

रैना का मानना है कि रोहित शर्मा की टीम चैंपियन बनने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा, रोहित की टीम के पास क्षमता है। सबसे महत्वपूर्ण टीम का सही संयोजन तैयार करना होगा। दुबई में पिच थोड़ा धीमा होगी लेकिन हमारी टीम किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल करने में सक्षम है।

सूर्या भारत के लिए खेल चुके 37 वनडे मैच

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकें। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2021 में वनडे में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 37 वनडे मैचों में 773 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H