कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मनचलों ने घर घुसकर 14 साल की छात्रा से छेड़खानी की। आरोप है कि मारपीट कर उसे जहर पिला दिया गया। आरोपी जबरदस्ती अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। यह सनसनीखेज वारदात कटंगी थाना क्षेत्र की है।

जहरीला पदार्थ खिलाने का लगाया आरोप

मृतिका के रिश्तेदार मुकेश दुबे ने आरोप लगाया कि कल शनिवार 4 लोगों ने जबरन घर घुसकर बच्ची की पिटाई की, उसे जहरीला पदार्थ खिलाया। लड़कों ने उसे किडनैप कर बाइक में बिठाकर बोरिया स्वास्थ्य केंद्र लाए और उसे छोड़कर फरार हो गए। हमनें पीछा किया और बच्ची को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

संबंध बनाना चाह रहे थे बदमाश: मृतिका के रिश्तेदार

बच्ची के परिजन ने बताया कि बदमाश हमेशा परेशान करते थे। मोबाइल फोन पर अश्लील बात कर परेशान करते थे और संबंध बनाना चाहते थे। इस वजह से घटना को अंजाम दिया गया है। 

इन युवकों पर लगाया आरोप

परिजन ने गांव के रहने वाले गढ़ाकान्त यादव, रमाकांत यादव, छोटू ठाकुर और रानू ठाकुर पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले भी धमकी देने के लिए बच्ची के साथ गंदी हरकत की थी। मृतिका ने हमें इसकी जानकारी दी थी। इज्जत को ध्यान में रखते हुए हमनें थाने में इसकी शिकायत नहीं की थी। 

पुलिस ने जांच के आधार पर कार्रवाई की कही बात

जांच अधिकारी ऋतु उपाध्याय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में जहर का सेवन करने से मृत्यु होना पाया गया। उन्होंने जांच के आधार पर तथ्य सामने आने के बाद कार्रवाई की बात भी कही।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m