Neeraj Chopra Got Married: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने इसका एलान रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया।’ पोस्ट के आखिर में नीरज ने अपने और हिमानी का नाम लिखते हुए बीच में दिल वाली इमोजी भी लगाई।
कौन है नीरज की दुल्हनियां
बता दें कि नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली है और एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी। हालांकि, कैसे दोनों की मुलाक़ात हुई, इस पर फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। नीरज चोपड़ा की शादी लव मैरिज है या अरेंज मैरिज इसकी जानकारी भी सामने नहीं आ पाई है। उनकी तरफ से इसके बारे में भी नहीं बताया गया है। उन्होंने सिर्फ फैन्स को अपने जीवन की नई पारी की जानकारी दी है। फैन्स उनको शादी की बधाई दे रहे हैं और काफी खुश भी हैं।
भारत के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं नीरज
नीरज चोपड़ा भारत के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं। वह आजादी के बाद ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले कुल चौथे भारतीय प्लेयर हैं। उनके अलावा पीवी सिंधु, सुशील कुमार और मनु भाकर भी ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। वह भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीत चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें