चंद्रकांत/बक्सर: जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में पुलिस ने महज 3 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. राज हाई स्कूल पेट्रोल पंप के पास निमेज टोला निवासी कौशल्या देवी से चाकू दिखाकर उनके सोने के टॉप्स लूट लिए गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव ने थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया.

तीनों अपराधी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने तत्काल वाहन जांच अभियान चलाया और गुप्त सूचनाओं के आधार पर अपराधियों की खोज शुरू की. घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने खलवा ईनार के पास से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लूटे गए सोने के टॉप्स, अन्य गहने, 3 मोबाइल फोन, 500 रुपये नकद और काले रंग की स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक डोम, राधेश्याम डोम और संतोष डोम शामिल हैं.

लोगों ने पुलिस की सराहना की

इस सफलता में पुलिस टीम के सदस्यों, विशेष रूप से थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत, पु.अ.नि. संजीत कुमार शर्मा, प्र.पु.अ.नि. आशीष कुमार, प्र.पु.अ.नि. गुड्डू कुमार चौधरी और प्र.पु.अ.नि. प्रियंका कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. डीआइयू टीम और सशस्त्र बलों ने भी अभियान में सहयोग दिया. बक्सर पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद जनता को आश्वस्त किया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. लोगों ने पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की सराहना की है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव के करीबी नेता को जान से मारने की धमकी, मांगे 20 करोड़ रूपए