Donald Trump Return: अमेरिका (United States) में आज एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ‘राज’ लौट रहा है। ट्रंप अमेरिका (America) के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ (Donald Trump Oath Ceremony) लेंगे। अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में भारतीय समयानुसार आज रात करीब 10 बजे शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप 200 आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले उन्होंने अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने वाशिंगटन में विक्ट्री रैली को संबोधित किया। इस रैली में ट्रंप ने टिकटॉक से लेकर यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध को लेकर उनका क्या रुख है इस बात को साफ किया।
मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (एमएजीए) रैली में, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, देश का कार्यभार संभालने से पहले, आप ऐसी चीजें देख रहे हैं जिनकी किसी को उम्मीद नहीं थी। हर कोई इसे ‘ट्रंप इफेक्ट’ कह रहा है। यह आप हैं। यह आपका इफेक्ट हैं। टिकटॉक वापस आ गया है। हमें टिकटॉक को बचाने की जरूरत है क्योंकि हमें बहुत सारी नौकरियों को बचाना है।
शपथ से पहले विक्ट्री रैली में ट्रंप ने कहा, मध्य पूर्व में खत्म करेंगे अराजकता, तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकेंगे। अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे, अमेरिकी ताकत और गौरव की शुरुआत करेंगे। अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहल निकालेंगे, सीमाओं पर सख्त कंट्रोल करेंगे। इजराइल-हमास युद्धविराम अमेरिका की ऐतिहासिक जीत है, हमारी वजह से यह समझौता हुआ है। हम चीन को अपना बिजनेस नहीं देना चाहते हैं, हमें बहुत सारी नौकरियां बचानी है।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे कई देशों के नेता
ट्रंप का शपथ ग्रहण 12.00 PM EST यानी भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे होगा। आज कई देशों के नेता पहुंचने वाले हैं, जिनमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 25 हजार सिक्योरिटी पर्सनल तैनात
चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था। इसे देखते हुए आज भी शपथ ग्रहण से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब 25 हजार सिक्योरिटी पर्सनल तैनात किए गए हैं. पूरे इलाके में CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है।
एक ही कार में जो बाइडेन और राष्ट्रपति ट्रंप सफर करेंगे
आज एक ही कार में जो बाइडेन और राष्ट्रपति ट्रंप सफर करेंगे। CNN की जानकारी के अनुसार दोनों उद्घाटन से पहले कैपिटल तक एक ही लिमो कार में जाएंगे। हालांकि चार साल पहले जब बाइडेन ने शपथ ली थी तो ट्रंप उसमें शामिल नहीं हुए थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक