Nita Ambani Video: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण से पहले कैंडललाइट डिनर (Candlelight Dinner) रखी। वाशिंगटन डीसी में आयोजित कैंडललाइट डिनर पार्टी में विभिन्न देशों के राष्ट्रध्यक्षों के अलावे पूरे विश्व के बड़े उद्योगपति शामिल हुए। डिनर पार्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भी शिरकत की। इस दौरान भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी धर्मपत्नी नीता अंबानी की सादगी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
डोनाल्ड ट्रंप के डिनर पार्टी में नीता अंबानी सिल्क साड़ी (Silk Saree) पहनकर पहुंचीं। साथ ही लंबे ओवरकोट में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने पन्ने के हार भी पहना हुआ था। सिंपल लुक में भी नीता अंबानी काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी। उनके इस इंडियन लुक को देखकर विदेशी भी कायल हो गए। वहीं मुकेश अंबानी ने इस मौके पर काले रंग का सूट पहने दिखे।
हालांकि, कार्यक्रम में अंबानी परिवार और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारत के अग्रणी उद्योगपतियों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय व्यापार जगत का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है।
पंकज बंसल और ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता भी पहुंचे
डिनर में अंबानी परिवार को अन्य भारतीय उद्यमियों, जैसे एम3एम डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक पंकज बंसल और ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता के साथ देखा गया। कल्पेश मेहता भारत में ट्रंप टावर्स को स्थापित करने में एक प्रमुख भागीदार हैं। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में मेहता को मुकेश और नीता अंबानी के साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है।
कल्पेश मेहता ने साझा की तस्वीरें
कल्पेश मेहता ने सोशल मीडिया पर ट्रंप और उनके परिवार के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “45वें और 47वें राष्ट्रपति के साथ इस अद्भुत उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कियाष उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आतिशबाजी का आनंद ले रहे थे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ये हस्तियां
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी और टिकटॉक के सीईओ शो जी च्यू जैसे व्यापार जगत के दिग्गज भी इस समारोह का हिस्सा होंगे। वहीं समारोह सितारों से सजा हुआ है। कंट्री म्यूजिक स्टार कैरी अंडरवुड, बिली रे साइरस और जेसन एल्डियन, डिस्को बैंड द विलेज पीपल, रैपर नेली और संगीतकार किड रॉक इन उद्घाटन से संबंधित कार्यक्रमों और समारोहों में अपनी प्रस्तुतियां देने वाले हैं। अभिनेता जॉन वोइट और पहलवान हल्क होगन के भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ब्लैक-टाई रिसेप्शन में भी शामिल होगा अंबानी परिवार
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद, अंबानी परिवार को रिपब्लिकन मेगा-डोनर मिरियम एडेलसन और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा आयोजित ब्लैक-टाई रिसेप्शन में शामिल होगा. इस आयोजन में दुनिया के प्रभावशाली नेताओं और व्यापार जगत के दिग्गजों का जमावड़ा होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक