Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रत्याशियों की अंतिम सूची (Final List of Candidates) जारी की जाएगी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 981 उम्मीदवारों ने 1521 नामांकन दाखिल किए हैं। रविवार तक कुल 719 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार हो चुके हैं। कल 19 जनवरी को किसी भी कैंडिडेट ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। सोमवार दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते है।

चुनाव आयोग (Election Commission) आज सोमवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करेगी। रविवार तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Chunav 2025) में कुल 981 उम्मीदवारों ने 1521 नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से 262 उम्मीदवारों के 478 नामांकन को चुनाव आयोग ने दस्तावेजों की कमी के चलते अस्वीकर किया है। वहीं 719 उम्मीदवारों के नामांकन रविवार तक स्वीकर कर लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: AAP Star Campaigners List: ‘आप’ के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, केजरीवाल, CM आतिशी समेत 40 दिग्गज भरेंगे हुंकार, टिकट नहीं मिलने वालों को भी मिली जगह, चौंका रहा ये नाम

चुनाव अधिकारियों का कहना है कि रविवार तक एक भी नामांकन वापस नहीं लिया गया है। हालांकि उम्मीदवारों के पास सोमवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लेने का मौका है। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, प्रत्याशी तय होने के साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी जारी किया जाएगा। यदि कोई दो निर्दलीय उम्मीदवार एक ही चुनाव चिन्ह की मांग करते हैं तो उसे ड्रॉ के माध्यम से आवंटित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी! केजरीवाल पर शनि साढ़ेसाती का साया! क्या चुनाव जीतकर फिर CM बन पाएंगे अरविंद ? जानें क्या है ज्योतिषीय भविष्यवाणी

चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को अंतिम सूची जारी होने के साथ ही यह तय हो जाएगा कि दिल्ली में किस सीट पर कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी 2025 को चुनाव होने हैं। 8 फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी।