Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मदन राठौड़ द्वारा भाटी की तुलना ‘छुट्टा सांड’ से करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाटी ने कहा, “मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि जो भी बड़ा हो, उसका आदर और सम्मान करना चाहिए। मैं हमेशा से सम्मान करता आया हूं और करता रहूंगा।”

क्या है विवाद?

हाल ही में रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजन को लेकर विवाद हुआ था। 12 जनवरी को बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इस फेस्टिवल की मंजूरी रद्द कर दी थी। इस फैसले से भाटी समर्थक आक्रोशित हो गए। उन्होंने भाजपा पर प्रशासन पर दबाव डालने का आरोप लगाया।

म्यूजिक फेस्टिवल से जुड़े विवाद पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मदन राठौड़ ने भाटी पर निशाना साधते हुए कहा, “वो विरोध में हैं, फ्री हैं। छुट्टा सांड होता है, अब क्या करें।” यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

समर्थकों का गुस्सा और आरोप

भाटी समर्थकों का कहना है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा के दबाव में प्रशासन ने फेस्टिवल की मंजूरी रद्द की। उनका दावा है कि यह कदम राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उठाया गया। समर्थकों ने सोशल मीडिया पर भाजपा और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए इसे निर्दलीय विधायक को कमजोर करने की साजिश बताया।

पढ़ें ये खबरें