प्रयागराज। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज महाकुंभ दौरे पर रहेंगी। जहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। प्रस्तावित दौरे के मुताबिक दोपहर 12 बजे राज्यपाल महिला सम्मेलन में भाग लेंगी। जिसका आयोजन विद्या भारती पूर्वी यूपी क्षेत्र कैंप, सेक्टर-9 में होगा। इसके बाद 2.20 बजे वे रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगी। जहां वे शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगी।

READ MORE : महाकुंभ में कैसे लगी आग? PM मोदी ने CM योगी से फोन पर की बात, घटना की ली जानकारी, दिए ये निर्देश

राज्यपाल के दौरे की तैयारियां पूरी

महाकुंभ कुंभ क्षेत्र के दौरे के दौरान राज्यपाल वहां मौजूद लोगों से भी संवाद करेगी और मेला क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानेंगी। सेक्टर -9 के अलावा, पद्म माधव रोड, कैंप सेक्टर-8 में महाकुंभ के अन्य कार्यक्रमों में भी उनकी उपस्थिति रहेगी। राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। महाकुंभ के सेक्टर- 9 सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

READ MORE : खून से सड़क हुई लाल : अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को रौंदा, मां-बेटी की मौत, पिता लड़ रहा जिंदगी और मौत के बीच जंग

8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभ में रोजाना श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कुंभ मेले में अब तक 8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। कल तक 8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जबकि 10 लाख से अधिक लोग महाकुंभ में कल्पवास कर रहे हैं। 12.79 लाख श्रद्धालु सुबह से महाकुंभ में पहुंच चुके हैं और आज सुबह से 22.79 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया है।