भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने यात्रियों को एक और बड़ी खुशखबरी दी है. कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक (Katra-Budgam Railway Track) पर ट्रेन का सफल ट्रायल कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कटरा से श्रीनगर रेलवे स्टेशन (Katra to Srinagar Railway Line) के बीच 22 बोगियों वाली रेलगाड़ी का सफल परीक्षण किया गया. यह कश्मीर (Kashmir) को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली रेल लाइन पर पहला सफल ट्रायल था. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह रेलगाड़ी 18 एसी कोच, 2 सामान ढोने वाली बोगियों और 2 इंजनों से बना है. सुबह करीब 8 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई और 4 घंटे में सफलतापूर्वक अपने गंतव्य पर पहुंच गई, जो श्रीनगर(SriNagar) और कटरा के बीच पहला ट्रायल रन था.

TRUMP MEME Coin ने लॉन्च होते ही लगाई 300-500 फीसदी की छलांग, कुछ ही घंटों में निवेशकों को बनाया मालामाल, ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $1 बिलियन तक पहुंचा

झारखंड मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी लाभुकों की संख्या बढ़कर हुई 58 लाख, प्रशासन ने लिया बड़ा ऐक्शन

1997 में कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने की परियोजना पर काम शुरू हुआ था, लेकिन भूवैज्ञानिक, स्थलाकृतिक और मौसम संबंधी समस्याओं के कारण इसे अलग-अलग समय पर निर्धारित समय पर पूरा नहीं किया जा सका. इस महीने, 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन का काम पूरा हुआ है. कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) का ट्रायल रन पूरा हुआ है. 41,000 करोड़ रुपये की लागत से USBRL बनाया गया है. 111 किलोमीटर (326 किलोमीटर) ट्रैक में सुरंग हैं. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी इसी रूट पर बना है. आईकॉनिक चिनाब पुल 1,315 मीटर लंबा है, 467 मीटर चौड़ा है और नदी तल से 359 मीटर ऊँचा है. जम्मू संभाग के रियासी जिले में बक्कल और कौरी के बीच स्थित चेनाब नदी पर 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर स्थित एक-ट्रैक रेलवे लाइन पर बना चेनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल और दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च है. यह पुल संगलदान और रियासी रेलवे स्टेशनों के बीच बनाया गया है.

Delhi Election 2025: आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख, प्रत्याशियों की अंतिम सूची होगी जारी

26 जनवरी से शुरू हो सकती है यात्रा

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल में कोई समस्या नहीं हुई. उन्होंने कहा, ’26 जनवरी तक ट्रेन को औपचारिक रूप से शुरू करने की तैयारी है.’ जम्मू-कश्मीर के लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा, जिससे न केवल पर्यटन बल्कि क्षेत्र में व्यापार भी बढ़ेगा.

Nita Ambani Video: डोनाल्ड ट्रंप के डिनर में नीता अंबानी की ‘सिल्क साड़ी’ ने लूट ली महफिल, विदेशी भी हुए सादगी के कायल, जानें मुकेश अंबानी ने क्या पहना था

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जनवरी को जम्मू रेलवे स्टेशन का डिजिटल उद्घाटन किया था, जम्मू-कश्मीर में जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर आधुनिक संरचना का काम चल रहा है. भारतीय रेलवे चार मापदंडों पर काम कर रही है: आधुनिकीकरण, उन्नत सुविधाओं, संपर्क और रोजगार. जम्मू रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्मों की संख्या 3 से बढ़ाकर 7 होगी.