प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। पूरी दुनिया में महाकुंभ की भव्यता की चर्चा हो रही हैं। कुंभ मेले में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है। सात समंदर पार के लोग भी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर भारतीय संस्कृति के गुण गा रहे हैं। संगम नगरी में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे है। महाकुंभ के पहले दिन 1 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं मकर संक्रांति के मौके पर 3.5 करोड़ लोगों ने शाही स्नान किया।

READ MORE : खून से सड़क हुई लाल : अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को रौंदा, मां-बेटी की मौत, पिता लड़ रहा जिंदगी और मौत के बीच जंग

8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक महाकुंभ 2025 में अब तक 8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई हैं। कल तक 8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जबकि 10 लाख से अधिक लोग महाकुंभ में कल्पवास कर रहे हैं। 12.79 लाख श्रद्धालु सुबह से महाकुंभ में पहुंच चुके हैं, और आज सुबह से 22.79 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया है। मौनी अमावस्या के मौके पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में शाही स्नान करने वाले है। जिसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है। सुरक्षा व्यवस्था को पहले से और ज्यादा दुरुस्त किया जा रहा है।

READ MORE : UP Weather : इटावा के लोगों का ठंड से बुरा हाल, तेज हवाएं कर सकती है परेशान, जानें आज का मौसम

नामचीन हस्तियों ने लगाई संगम में डुबकी

संगम नगरी में देश और दुनिया के नामचीन हस्तियां पहुंच रही है। Apple की मालकिन लॉरेन पॉवेल भी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं। 10 देशों का अंतरराष्ट्रीय प्रतिमंडल भी महाकुंभ का भ्रमण कर चुका है। इनमें से 21 विदेशी मेहमानों ने संगम में स्नान भी किया। इसके अलावा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सांसद रवि किशन ने भी संगम में डुबकी लगाई। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ का भ्रमण कर चुके है। सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 22 जनवरी को त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

READ MORE : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का महाकुंभ दौरा आज : विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल, शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ करेंगी संवाद

प्रयागराज महाकुंभ में आज से पंच कोसी परिक्रमा की शुरुआत होगी। संगम पूजन के बाद यह परिक्रमा अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन की अगुवाई में शुरू होगी। अखाड़ा परिषद के संत संगम तट पर पूजन कर परिक्रमा की शुरुआत करेंगे। यह परिक्रमा अगले 5 दिनों तक चलेगी, जिसमें सभी तीर्थों की परिक्रमा की जाएगी। महामंत्री श्री महंत हरी गिरी परिक्रमा की अगुवाई करेंगे।