रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का एक और सीजन खत्म हो गया और बिग बॉस 18 को एक और विनर मिल गया है. टॉप फाइनलिस्ट विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरंग और रजत दलाल को पछाड़ कर एक्टर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने ये ट्रॉफी अपने नाम किया है. अपनी जीत के बाद अब शो के विनर ने मीडिया से बात करते हुए अपनी जीत की खुशी जाहिर किया है.

बता दें कि मीडिया से बात करते हुए करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने जीत की खुशी के साथ अपने को-कंटेस्टेंट विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को लेकर भी बात किया है. शो में दोनों के बीच खूब झड़प देखने को मिली है. घर में दोनों के कई विवाद हुए हैं.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

जीत की जाहिर की खुशी

करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैं बहुत खुश हूं. मेरा लक्ष्य यही था और ये हुआ. जब दो लोग ट्रॉफी के लिए लड़ते हैं, तो खटास तो होगी ही लेकिन वो (विवियन डीसेना) दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं, एक पारिवारिक इसान हैं इसलिए उनसे प्यार भी था. आप (फैंस) सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, जिसकी वजह से मैं यहां ट्रॉफी के साथ खड़ा हूं’.

शो के अंदर खुद को जानने का मिला मौका

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शो के अंदर उन्हें ये एहसास हुआ कि वो एक इमोशनल इंसान हैं. करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने आगे कहा, ‘मुझे अपने लिए ये पता चला की मैं एक इमोशनल इंसान हूं. रो पड़ता हूं छोटी-छोटी बात के लिए. पहले ये मुझे अच्छा नहीं लगता था, लेकिन अब लगता है कि चलो ये भी एक अच्छी चीज है’. साथ ही उन्होंने अपने पास्ट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘नहीं मेरे को इफेक्ट नहीं करता है. लेकिन जो लोग इससे जुड़े हैं उनको करता है तो उसके बारे में सोच कर मुझे थोड़ा बुरा लगता है. मैं तो ढीठ आदमी हूं मुझे फर्क नहीं पड़ता’.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

रजत दलाल ने भी सपोर्ट के लिए कहा थैंक्यू 

इसके अलावा बिग बॉस 18 फाइनलिस्ट रजत दलाल ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सपोर्ट के लिए आप सभी का (फैंस) बहुत-बहुत शुक्रिया. हमेशा आपका आभारी रहूंगा. उम्मीद करूंगा मेरे हाथ से कोई ऐसी चीज न हो जिससे आपको ठेस पहुंचे या सिर झुके…’.