Bihar News: बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले एक सप्ताह में 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 2 दिनों में 5 लोगों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है. कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. नरकटियागंज के एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम के साथ पुलिस गई थी. मृतकों के स्वजन से मिलकर मृत्यु का कारण जाना गया है.
कुल 7 लोगों की हुई मौत
दरअसल, पिछले एक सप्ताह में मठिया गांव में कुल 7 लोगों की मौत हुई है, जिसमें नरसिंह साह की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. वहीं, रुखी बैठा की मौत लकवा मारने के कारण हुई है. मनीष चौधरी, नेयाज अहमद एवं शिव राम की मौत कोल्ड डायरिया के कारण हुई है. प्रदीप साह की मौत शराब पीने के कारण लंग्स खराब हो जाने की वजह से हुई है. मेडिकल टीम और पुलिस के समक्ष मृतक के स्वजन ने बताया है कि नरसिंह साह की मौत ट्रैक्टर से दबकर बीते 17 जनवरी को हुई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- ‘तेजस्वी यादव की आज की स्थिति राहुल गांधी जैसी है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें