Swati Maliwal Surrounded her Government: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Chunav 2025) से पहले बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बीच AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपनी सरकार (AAP Government) को घेरा हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (BJP State President Virendraa Sachdeva) ने भी आप सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं।

पानी इतना दूषित कि कोई छू भी ले तो बीमार हो जाए- स्वाति मालीवाल

दिल्ली से आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, हर जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है। द्वारका की कॉलोनियों और भलस्वा की झुग्गियों में गंदे नल का पानी आ रहा है। पानी इतना दूषित है कि अगर कोई इसे छू भी ले तो बीमार पड़ सकता है। पानी मुफ्त है, लेकिन लोगों को हर दिन बाहर से साफ पानी खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। जबकि ‘शीश महल’ में करोड़ों की जलापूर्ति व्यवस्था है। वहीं स्वाति ने अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे मेरे साथ झुग्गियों में आएं, न कि केवल उन जगहों पर जाएं जहां उनके समर्थक हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल में दागी प्रत्याशियों की भरमार: AAP ने उतारे सबसे अधिक उम्मीदवार, जानें कांग्रेस-बीजेपी ने कितने क्रिमिनल्स को दी तरजीह ?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी बोला हमला

इधर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी आप सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि आज घोगा भवन नरेला में 50,000 से अधिक फ्लैट हैं। केंद्र सरकार का इसमें 60% से ज्यादा पैसा लगा हुआ है। ये फ्लैट सफाई कर्मचारियों और मजदूरों को आवंटित किए जा सकते थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल तीन बार सीएम बनने के बाद भी इसमें बाधा डालते रहे, ताकि गरीब लोगों को इसका लाभ न मिले। अब जब चुनाव होने वाले हैं, तो वे घोषणा कर रहे हैं कि वे गरीबों को घर देंगे, यहां 50,000 फ्लैट हैं और यदि आप अपना अहंकार और अहम छोड़ने के लिए तैयार हैं, तो मोदी सरकार इसे ठीक करने और इसे फिर से लोगों को देने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगल के अजब-गजब रंग! चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल का दिखा अनोखा अंदाज, मोमोज का चखा स्वाद

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। आज इलेक्शन से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। चुनाव आयोग दोपहर तक उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करेगा। जिसके बात तय हो जाएगा कि किस सीट से कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान (Delhi Assembly Election Voting 2025) होगा। वहीं 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट (Delhi Assembly Election Result 2025) घोषित किया जाएगा।