रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में आगामी 27 जनवरी को होने वाले कांग्रेस के जय बापू ,जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करने पहुंचे धार जिले के धरमपुरी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुटबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी गुटबाजी को कैंसर बीमारी की तरह बताया है। दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से महू पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज धार जिले के धरमपुरी पहुंचे थे जहां उन्होंने बाइक रैली निकाली।

एक निजी गार्डन में हुई बैठक में राहुल गांधी की अध्यक्षता में महू में 27 जनवरी होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। जीतू पटवारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के हर विभाग की एक डायरी है जिसमें भाजपा का नाम है। यदि नरेंद्र मोदी सरकार उन डायरियों की निष्पक्ष जांच करें तो आधे से ज्यादा मंत्री जेल की सलाखों के पीछे होगा। वहीं 2025- 26 की शराब की नई नीति पर कहा कि धार्मिक क्षेत्र में मुख्यमंत्री शराबबंदी कर उसे वैध करने वाले हैं। अवैध शराब खुद बेचेंगे एवं व्यापारी पर भी उनके लोग करेंगे जिसमें सरकार उनकी मदद करेंगी। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी को कैंसर बीमारी की तरह बताया।

धर्मांतरण रोकने पं धीरेंद्र शास्त्री बनाएंगे बागेश्वर सेनाः देशभर के आदिवासियों को इससे जोड़ा जाएगा, महाकुंभ में रील्स

पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर 32 लाख की ठगी: पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m