Bihar News: सेंट-अप परीक्षा में सफल विद्यार्थी ही बोर्ड की प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा दे सकेंगे. किसी कारण से अनुपस्थिति रहने वाले विद्यार्थी भी बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सकेंगे. यदि विद्यार्थी का एडमिट कार्ड जारी भी हो जाता है, तो वो मान्य नहीं होगा. स्कूल के प्रधान को भी निर्देश दिया गया है कि ऐसे विद्यार्थी को एडमिट कार्ड जारी नहीं करें.

प्रवेश पत्र जारी 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए प्रायोगिक परीक्षा 21 से शुरू होगी, जो 23 जनवरी तक चलेगी. वहीं, मैट्रिक की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक संचालित होगी. वहीं, बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले 16 लाख विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिया है. बोर्ड ने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय को पहले ही भेजी जा चुकी है. प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी सामग्रियों को विधिवत पैकिंग कर 28 जनवरी तक अपने कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर सेंट्रल जेल के कैदियों के लिए स्मार्ट क्लास शुरू