Donald Trump inaugural lunch Menu List: यूएस (US) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बस चंद घंटे के अंदर अमेरिका (America) के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण को लेकर मंच सजकर तैयार हो गया है। शपथ ग्रहण के बाद इनॉगरल लंच में ट्रंप के मेहमानों को एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे। कैपिटल के स्टैच्यूरी हॉल में उनके इनॉगरल लंच में कई प्रकार के व्यंजनों मेहमानों को परोसे जाएंगे। आइए देखते हैं आखिर लंच में कौन-कौने से लजीज व्यंजन मेहमानों को खाने के लिए मिलेगा।

Nita Ambani Video: डोनाल्ड ट्रंप के डिनर में नीता अंबानी की ‘सिल्क साड़ी’ ने लूट ली महफिल, विदेशी भी हुए सादगी के कायल, जानें मुकेश अंबानी ने क्या पहना था

डोनाल्ड ट्रंप के इनॉगरल लंच के मेनू में 3 कोर्स मील शामिल हैं, जिसमें एक सीफूड डिश, एक मीट डिश और मीठे के तौर पर आइसक्रीम शामिल है। पिछली बार की तरह इस बार भी लॉबस्टर रोल, ग्रिल्ड चिकन, क्रीम पनीर और काजू, ग्रेवील सूप, बारबेक्यू सेवन हिल्स एंगस बीफ, चॉकलेट चिप कुकीज़ जैसी कई चीजें मेहमानों की थाली में होने की संभावना है।

TRUMP MEME Coin ने लॉन्च होते ही लगाई 300-500 फीसदी की छलांग, कुछ ही घंटों में निवेशकों को बनाया मालामाल, ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $1 बिलियन तक पहुंचा

राष्ट्रपति विलियम मैककिनले ने की थी शुरुआच

बता दें कि इनॉगरल लंच अमेरिका के लोकतांत्रित पंरपराओं के प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर आयोजित की जाती रही है। 1897 में सीनेट कमेटी ऑन अरेंजमेंट्स ने राष्ट्रपति विलियम मैककिनले के लिए डिनर का आयोजन किया था। तभी से इनॉगरल लंच की शुरुआत हुई थी। 1953 से इनॉगरेशन समारोह के लिए ज्वाइंट कांग्रेसनल कमिटी भोजन की योजना बनाती आ रही है। ये लंच देश के अगले राष्ट्रपति पर किसी देश, क्षेत्र या उनकी निजी पंसद के खाने को दर्शाते हैं।

ट्रेन से ‘जन्नत’ का सफर; कटरा-बडगाम ट्रैक पर हुआ सफल ट्रायल, नदियों-पहाड़ों से गुजरेगी रेल लाइन

डोनाल्ड ट्रंप के पिछले इनॉगरल लंच में क्या-क्या शामिल था

2017 में पिछले इनॉगरल लंच में डोनाल्ड ट्रंप सहित अन्य 200 मेहमानों ने तीन कोर्स लंच का आनंद लिया था। इसमें मेन लॉबस्टर और गल्फ स्रीम्प के एपेटाइजर के साथ मेन डिश के तौर पर बारबेक्यूड सेवन हिल्स एंगस बीफ, डार्क चॉकलेट, पोटैटो ग्रेटिन और जूस परोसा गया था।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m