Mysterious disease: रहस्यमयी बीमारी से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. लगातार हो रही लोगों की मौत के बाद अलग-अलग जगहों के पानी के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे. अब लैब टेस्ट (lab test) में वहां के तालाब का पानी फेल हो गया है. तालाब के पानी में कीटनाशक (Insecticides) मौजूदगी पाया गया. जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले के बदहाल गांव में अब तक इस रहस्यमयी बीमारी से 45 दिनों में 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
बादल गांव में लगातार हो रही मौत के बाद वहां के तालाब के पानी की जांच की गई. तालाब से लिए गए पानी के नमूनों में कीटनाशकों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. फिलहाल प्रशासन ने तालाब को सील करा दिया है. गांव में फैली इस रहस्यमयी बिमारी से ग्रामीण मोहम्मद असलम के छठे और आखिरी बच्चे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस बीमारी से असलम का पूरा परिवार खत्म हो गया. बीतें 12 जनवरी को उनकी बेटी यासमीना जान को तबियत बिगड़ने के बाद राजौरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. दूसरे दिन उसे जम्मू रेफर कर दिया गया, जहां आज शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बीतें एक सप्ताह में असलम के सभी 6 बच्चों के अलावा उनके मामा-मामी की भी इस बिमारी की वजह से जान चली गई.
जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने बधाल गांव की बच्ची की हुई मौत के पीछे किसी रहस्यमय बीमारी के कारणों से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के अंदर और बाहर किए गए सभी टेस्ट के नतीजे नेगेटिव आया हैं. स्वास्थ्य मंत्री मसूद ने ये भी बताया कि जांच के दौरान सैंपल अलग-अलग लैबो में भेजे गए थे, लेकिन जांच में किसी बीमारी की बात सामने नहीं आई है. इस बीमारी को लेकर कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मृतकों के सैंपल में ‘न्यूरोटॉक्सिन’ पाए जाने का दावा किया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने इन मौतों की जांच के लिए शनिवार को इंटर मिनिस्ट्रियल टीम बनाने का आदेश दिया था। यह हाई लेवल टीम रविवार को गांव पहुंची थी. टीम को गृह मंत्रालय ही लीड कर रहा है. टीम में स्वास्थ्य, कृषि, रसायन और जल संसाधन मंत्रालय के एक्सपर्ट्स शामिल हैं. यह मौत की वजह की जांच के साथ ही आगे इस तरह की मौतें रोकने के लिए भी जरूरी कदम उठाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक