अजय नीमा, उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद सोमवार सुबह एक युवक बिना अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश कर गया. युवक ने शिवलिंग को छूकर नमन किया, जिससे मंदिर के पुजारी और कर्मचारी हड़बड़ा गए. उसे तुरंत पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया गया. यह घटना सुबह 8.24 बजे की है, जब मंदिर में पूजा चल रही थी.
युवक काले रंग के ट्रैक सूट में था और वह एक महामंडलेश्वर के साथ मंदिर में दर्शन करने आया था. गर्भगृह में प्रवेश के दौरान महामंडलेश्वर बाहर आ गए, लेकिन युवक अकेले अंदर चला गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और गार्ड्स पर कड़ी कार्रवाई की है. गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और नंदी हॉल प्रभारी प्रहलाद भास्कर को नोटिस जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- CM के बेटे ने तोड़े महाकाल मंदिर के नियम: पत्नी और दो अन्य लोगों के साथ श्रीकांत शिंदे ने किए गर्भगृह से दर्शन, वीडियो वायरल
इसे भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में श्रद्धालु से ठगी की कोशिश, सुरक्षाकर्मी ने भस्म आरती कराने के बदले मांगे 16 हजार रुपए, FIR दर्ज
जबकि सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल कंपनी के दो गार्ड्स सोहन डाबी और अंकित को सेवा से हटाने के लिए पत्र लिखा गया है. फिलहाल, युवक को महाकाल थाने भेज दिया गया है, जहां उसकी पहचान की जा रही है. मंदिर प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक