आदित्य मिश्र, अमेठी। नेशनल हाईवे 931 के बाईपास चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण में सर्किल रेट से कम मुआवजा मिलने पर नाराज किसानों ने सोमवार को अमेठी तहसील में प्रदर्शन किया। दर्जनों किसानों ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। किसानों का आरोप है कि उन्हें 2017 के सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा दिया जा रहा है, जो वर्तमान सर्किल रेट से काफी कम है।
READ MORE : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में 100 महिलाएं बन रहीं नागा संन्यासी, संगम घाट पर कटवाए केश, जीते जी अपने सात पीढ़ियों का किया पिंडदान
किसानों ने कहा कि पुराने रेट पर मुआवजा मिलने से उन्हें भारी नुकसान होगा और कई किसान भूमिहीन हो जाएंगे। उन्होंने मांग की कि उन्हें मौजूदा सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जाए ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।एडीएम ने किसानों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि इस मामले को डीएम के संज्ञान में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश करेगा।
READ MORE : खुद का श्राद्ध, फिर पिंडदान : संगम घाट में नागा बन रहे 5 हजार साधु, इतने सालों तक देनी पड़ती है कठिन परीक्षा
ज्ञापन देने वाले किसानों में कामलादेव मिश्र, रामराज तिवारी, रामबली श्याम बहादुर सिंह, और लाल बिहारी पांडेय समेत कई किसान शामिल थे। किसानों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करेगा और उन्हें उनका हक दिलाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें