Congress Leader Udit Raj in Police Custody: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व लोकसभा सांसद उदित राज (Congress Former Lok Sabha MP Udit Raj) समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत (Custody) में लिया है। आइए जानते है आखिर वजह क्या है, पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को कस्डटी में क्यों और किस लिए लिया है…

कब छोड़ेंगे कोई कुछ बताने को तैयार नहीं- उदित राज

सोमवार को दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता उदित राज को हिरासत में लिया है। दरअसल, राज बौद्ध भिक्षु, गुरु रविदास और भगवान वाल्मीकि के पुजारियों को हर महीने 18,000 रुपए वेतन देने की मांग को लेकर पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर धरना दे रहे थे। जिस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं उदित राज ने कहा कि मंदिर मार्ग थाना, दिल्ली में मेरे साथ बौद्ध भिक्षुओं, वाल्मीकि व रविदास मंदिर और चर्च के पुजारियों सहित सैकड़ों लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है, कब छोड़ेंगे कोई कुछ बताने को तैयार नही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली का सीएम कौन ? महाकुंभ से चर्चा में आए IIT बाबा का बड़ा बयान, इस महिला नेता का सुझाया नाम

कांग्रेस नेता उदित राज

कांग्रेस ने उठाए सवाल

दिल्ली कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैंडल पर लिखा- ‘आज उदित राज के नेतृत्व में बौद्ध भिक्षु, गुरु रविदास और भगवान वाल्मीकि के पुजारियों के लिए भी प्रतिमाह ₹18000 वेतन के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन निश्चित किया गया था लेकिन पुलिस ने इकट्ठा नहीं होने दिया। केजरीवाल ने ग्रंथियों और पुजारियों के लिए वेतन की घोषणा किया है लेकिन बौद्ध धर्म, बाल्मीकि, गुरु रविदास और चर्च को क्यों नहीं?’

आगे लिखा कि ‘उसके बाद डॉ उदित राज जी ने आज ही केजरीवाल के निवास 5, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली पर अपराह्न 1 बजे प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। अभी सूचना प्राप्त हुई है कि डॉ उदित राज जी और उनके साथियों, बौद्ध भिक्षुओं को अरविंद केजरीवाल के घर के सामने से दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। जब लोकतंत्र में व्यक्ति अपनी आवाज ही नहीं उठा सकता तो फिर हम किस अमृतकाल में जी रहे हैं?’

ये भी पढ़ें: इस सीट से दिल्ली को 27 साल से मिल रहा CM: इस बार भी दिलचस्प है मुकाबला, पूर्व सीएम के सामने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनावी मैदान में

AAP ने लॉन्च की थी पुजारी-ग्रंथी योजना

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी योजना का ऐलान किया था। जिसके तहत पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये महीना देने की बात कही गई थी।