दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से ट्रांसजेंडर प्रत्याशी राजन सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया हैं। इसे लेकर उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं दिल्ली HC ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। साथ ही राजन सिंह की सुरक्षा संबंधित रिपोर्ट मांगी है।

दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने हाई कोर्ट में अपनी सुरक्षा से संबंधित याचिका लगाई है। सोमवार को हाईकोर्ट में राजन सिंह की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा मुहैया कराने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान HC ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर सुरक्षा संबंधित रिपोर्ट मांगी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल में दागी प्रत्याशियों की भरमार: AAP ने उतारे सबसे अधिक उम्मीदवार, जानें कांग्रेस-बीजेपी ने कितने क्रिमिनल्स को दी तरजीह ?

दरअसल, राजन सिंह दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपनी जान पर खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राजन सिंह ने अदालत को बताया कि उन्हें हाल ही में धमकी भरे फोन आए हैं और उनके नामांकन पत्र को भी फाड़ दिया गया था। राजन सिंह ने कोर्ट को बताया कि उनका नामांकन पत्र चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने हाईकोर्ट से कहा कि ‘मैं विधानसभा चुनाव लड़ने वाला इकलौता ट्रांसजेंडर हूं और मेरी सुरक्षा को खतरा है। चुनाव तक मुझे सुरक्षा मुहैया कराई जाए। चुनाव खत्म होने के बाद भले ही सुरक्षा हटा ली जाए।’

27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट ने संबंधित डीसीपी को 4 दिन के अंदर राजन सिंह की थ्रेट परसेप्शन असेसमेंट करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।

ये भी पढ़ें: BREAKING: दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में, ये रही वजह

कालकाजी से ये उम्मीदवार मैदान में

राजन सिंह ने दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। इस सीट से आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आतिशी को चुनावी मैदान में उतारा हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। इन दोनों के खिलाफ ट्रांसजेंडर प्रत्याशी राजन सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी।