FIR Against Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के सिविल कोर्ट में केस दर्ज किया गया है. केजरीवाल के खिलाफ यह मामला यूपी बिहार के लोगों के खिलाफ दिए बयान को दर्ज कराया गया है. वकील बीके कत्याल ने केजरीवाल के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है.
बीके कत्याल ने बताया कि, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर 9 जनवरी को केजरीवाल ने टिप्पणी की थी. यहां के लोगों को फर्जी वोटर कहा था. इस संबंध में सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है.
केजरीवाल को नोटिस भेजने की तैयारी
बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर यह 11वां केस है. जिसमें से 3 मामलों में इन्होंने माफी मांगी है. जिस तरह से भरी सभा में बिहार और यूपी के लोगों को डिफेम किया गया है. रिमार्केबल और डिग्रेटरी बयान दिया है. इसके लिए केजरीवाल को नोटिस भी भेजा जाएगा.
बिहार-यूपी के वोटर्स को बताया था फर्जी
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मौजूद यूपी-बिहार के वोटर्स को फर्जी बताया था. उनका आरोप था कि बीते 15 दिनों में दिल्ली में 13 हजार नए वोटर्स जोड़े गए और ये सभी यूपी-बिहार के फर्जी वोटर्स हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार-यूपी के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें