Rajasthan News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 19 जनवरी को आग लगने की घटना पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा। बेनीवाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “जहां-जहां पैर पड़े भजन के, वहां-वहां बंटाधार।”
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई लोगों ने बेनीवाल के इस टिप्पणी को आपत्तिजनक बताया है।
महाकुंभ में अग्निकांड पर बेनीवाल का बयान
बेनीवाल ने महाकुंभ मेले के शिविरों में लगी आग पर चिंता जताते हुए इसे सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। उन्होंने लिखा है कि प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में कई शिविरों में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे संयोग कहें या दुर्योग, क्योंकि हम पहले ही कह चुके हैं कि जब भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ हैं तो उत्तरप्रदेश के लिए कैसे शुभ हो सकते हैं?” उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से हादसे में जांच की मांग करते हुए कहा कि कुंभ क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो, इसको सुनिश्चितता की जाएं। इस अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच भी करवाई जाएं।
सीएम योगी आदित्यनाथ पर सवाल
बेनीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालु आते हैं, और इस प्रकार की घटनाएं सुरक्षा के दावों को पूरी तरह विफल साबित करती हैं। उन्होंने यूपी सरकार से मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
भजनलाल शर्मा पर पहले भी कर चुके हैं तंज
यह पहली बार नहीं है जब हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर इस तरह का बयान दिया हो। जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड के समय भी उन्होंने भजनलाल शर्मा को ‘अशुभ’ करार देते हुए कहा था कि उनके कार्यकाल में राजस्थान में केवल दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो रही हैं।
जनता की सुरक्षा पर चिंता
बेनीवाल ने आगाह किया कि महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आते हैं, और ऐसी घटनाएं उनकी सुरक्षा को खतरे में डालती हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से आग्रह किया कि महाकुंभ जैसे आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। बेनीवाल के इस बयान पर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। जहां उनके समर्थकों ने इसे बेबाकी करार दिया, वहीं विरोधियों ने इसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ अनावश्यक और आपत्तिजनक टिप्पणी बताया।
पढ़ें ये खबरें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी