Raipur News: प्रतीक चौहान. पुणे (महाराष्ट्र) से रायपुर में 171 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पनीर पहुंच रहा है. अब ये पनीर कितना मिलावटी और सेहत के लिए हानिकारक है भी या नहीं, इसकी जांच फूड ऑफिसर करेंगे. लेकिन 171 रुपए में यदि पनीर रायपुर पहुंच रहा है तो ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो किस क्वालिटी का होगा और क्या वो सच में दूध से भी बना होगा ?
फूड ऑफिसर्स की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में छापा मारकर बड़ी मात्रा में पनीर पकड़ा है. रेलवे स्टेशन में पकड़ा गया पनीर भोपाल से रायपुर पहुंच रहा था, वहीं बस स्टैंड में पकड़ा गया पनीर पुणे से रायपुर आ रहा था. ये पनीर (बस स्टैंड में पकड़ा गया) वो पुणे की वेदांता डेरी का बताया जा रहा है, क्योंकि इसके कागजात टीम को पनीर बस में लाने वाली कंपनी महेंद्रा से मिले है.
हालांकि पनीर के पैकेट में किसी भी प्रकार का कोई नाम नहीं लिखा गया है और वो साधारण प्लेन झिल्ली में थर्माकोल के बॉक्स के अंदर पैक है. ये पनीर रायपुर में बोरियाखुर्द स्थित गोपी डेयरी नाम से यहां पहुंचा है. टीम ने 53 पेटी पनीर यहां से पकड़ा है, जिसके सैंपलिंग और जब्ती की कार्रवाई जारी है. वहीं रायपुर रेलवे स्टेशन से 40 पेटी पनीर पकड़ा गया.
मालिक ने चली ये चाल, बेबस हो गए फूड ऑफिसर
जानकारी के मुताबिक गोपी डेरी के मालिक को फूड ऑफिसर्स की टीम ने फोन कर बुलाया. लेकिन 3-4 घंटे इंतेजार करवाने के बाद भी वहां पनीर लेने के लिए उक्त मालिक नहीं पहुंचा. यही कारण है कि अधिकारियों ने उसकी सैम्पलिंग नहीं ली. अब अधिकारी उक्त पनीर को जब्त कर कागजों के आधार पर गोपी डेरी को पार्टी बनाने की तैयारी कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक यदि दो दिनों तक पनीर को कोई क्लेम नहीं करता है तो इसे नगर निगम को सौंपकर नष्ट किए जाने का प्रावधान है.
लेकिन सवाल ये है कि यदि इसकी सैम्पलिंग फेल होती है तो किसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ?