रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता ही प्रभावी हो गई है. इसके तहत राजधानी रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में शासन सक्रीय हो गया है. सभी चौक-चौराहों, शासकीय खंभे,पेड़ और सड़क किनारे लगाए गए राजनीतिक बैनर-पोस्टर्स को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

बता दें, कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम की उड़नदस्ता टीमें प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार और राजनीतिक प्रचार के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर हटाने में जुट गई हैं. 

चुनाव की तारिख समेत सभी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: चुनाव 2025 स्टोरी-5: निकाय और पंचायत चुनाव तारीखों का ऐलान, प्रदेश में आचार संहिता लागू

इसे भी पढ़ें: चुनाव 2025 स्टोरी-3 : चुनावी खर्चों पर आयोग की नजर, महापौर, पार्षद, पंचायत प्रत्याशियों के लिए सीमा निर्धारित, आचार संहिता के दौरान नहीं होंगे ये काम…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें