Auto Expo 2025: टाटा मोटर्स ने भारतीय नेशनल पार्कों के नाम पर एक और नया एडिशन लांच किया है. इस बार कंपनी ने Bandipur Edition को पेश किया है, जो Nexon, Harrier और Safari जैसे लोकप्रिय मॉडलों में उपलब्ध होगा. खास बात यह है कि इस एडिशन में Grassland Beige रंग के साथ-साथ भारी एक्सेसरीज का भी प्रावधान किया गया है.

टाटा का यह नया Bandipur Edition हाथी के लोगो से सुसज्जित होगा, जो भारत के प्रसिद्ध Bandipur नेशनल पार्क की अनोखी पहचान को दर्शाता है. इससे पहले, टाटा ने काजीरंगा नेशनल पार्क को हाईलाइट करते हुए Kaziranga Edition लॉन्च किया था, जिसमें गैंडे की छवि को प्रमुखता दी गई थी.

Bandipur एडिशन में क्या है खास? (Auto Expo 2025)

ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा ने एक नया Tata Safari Bandipur Edition पेश कर सबका ध्यान खींच लिया. इस इवेंट में आए लोगों की नजरें इस शानदार गाड़ी से हट ही नहीं पाई. टाटा ने इस विशेष एडिशन में कई बदलाव किए हैं, जो इसे और भी आकर्षक और प्रीमियम बनाते हैं.

Bandipur Edition में नया कलर थीम Grassland Beige दिया गया है, जो इसे एक अनोखा लुक प्रदान करता है. इसके अलावा, गाड़ी के इंटीरियर्स और एक्सटीरियर्स में भी बदलाव किए गए हैं, जिससे इसका डिज़ाइन और भी स्टाइलिश और आरामदायक हो गया है.

इस एडिशन में एक खास बात यह है कि इसमें हाथी का लोगो भी दिया गया है, जो Bandipur नेशनल पार्क की पहचान को सम्मानित करता है. टाटा का यह कदम भारतीय नेशनल पार्कों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, साथ ही ग्राहकों को एक नया और बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है.

टाटा सफारी बांदीपुर एडिशन में फीचर्स

Bandipur Edition में वही शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो रेगुलर सफारी में मिलते हैं, लेकिन इसे और भी प्रीमियम बनाने के लिए कुछ खास बदलाव किए गए हैं. इस एडिशन में 12.3 इंच का टचस्क्रीन और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है.

एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 10 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम इंस्टॉल किया गया है. इसके अलावा, सफारी के इस एडिशन में वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड सीट्स (6-सीटर वर्जन में), पैनोरमिक सनरूफ और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

सेफ्टी

सेफ्टी के मामले में भी टाटा ने इस एडिशन को पूरी तरह से सुसज्जित किया है. इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित करती हैं.

कीमत (Auto Expo 2025)

टाटा सफारी की एक्स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर 26.79 लाख रुपये तक जाती है. संभावना है कि बांदीपुर एडिशन की कीमत इस से थोड़ी ज्यादा हो. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.