आदित्य मिश्र, अमेठी. संग्रामपुर थाना क्षेत्र में टीकरमाफी चौकी के पास सुक्खा का पुरवा गांव के करीब सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. जिसमें 24 वर्षीय तूफानी (पिता- हरि नारायण) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसके साथ बैठा रोहित (पिता- जगन्नाथ) गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. घायल रोहित को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : महिला को मायके से वापस लेकर लौटा पड़ोसी गांव का युवक, फिर बच्चों को फोन चार्ज करने भेजा, वापस लौटे तो थम चुकी थी मां की सांसे, ये है पूरा मामला
हादसे के बाद चालक फरार
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें