रायपुर– नेशनल हेराल्ड हाउस खाली करने पर रोक लगाने की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज होने पर भाजपा ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री को चोर कहने वाले कांग्रेसी अब तो मान लें कि देश का प्रधानमंत्री प्योर है और उन्हें चोर कहने वाले खुद कठघरे में हैं.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को हेराल्ड हाऊस खाली करना होगा. 2008 से बंद नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एजेएल को लीज की शर्तों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसने इस हेराल्ड हाऊस को किराए पर दे दिया था. एजेएल ने चालाकी पूर्वक कंपनी के शेयर उस यंग इंडिया कंपनी को ट्रांसफर कर दिए थे, जिसके शेयर धारक सोनिया गांधी और राहुल गांधी हैं.

99 फीसदी शेयर यंग इंडिया को हस्तांतरित करने पर एजेएल की 400 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति भी गोपनीय तरीके से ट्रांसफर हो जाती है. भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा है कि इस तरह के आपराधिक फर्जीवाड़े कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र की पहचान हैं. आज जब उनकी चोरी पकड़ी गई तो वे चोर मचाए शोर की तर्ज पर हल्ला कर रहे हैं.