सुधीर दंतोडिया, भोपाल. पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे शुरू हो गया है. पात्र परिवार 31 मार्च तक नाम जुड़वा सकते हैं. आवास प्लस 2.0 ऐप से सर्वे होगा. हितग्राही स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं. पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्यवाही होगी.
बता दें कि सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए सर्वेयर सचिव/रोजगार सहायक करेंगे. सर्वे कार्य आवास प्लस ऐप- 2024 से किया जाएगा. मोबाइल एप्लीकेशन आवास प्लस 2.0 ग्रामीण विकास मंत्रालय एनआईसी द्वारा निर्मित किया गया है.
ऐप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल https://pmayg.nic.in/infoapp.html पर भी उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें- पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का टूटा सब्र का बांधः निगम कार्यालय का किया घेराव, बोले- चार साल पहले पैसे जमा करने के बाद भी नहीं मिला मकान
गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की है. योजना में सभी पात्र बेघर परिवारों, कच्चे और जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
इसे भी पढ़ें- PM आवास योजना में भ्रष्टाचार: पीड़ित बोले- सेवा शुल्क नहीं दिया तो नहीं मिला लाभ, बारिश में कच्चे घरों में रहने को मजबूर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक