रायपुर। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि अवर्षा की स्थिति पर अभी केंद्र से मदद नहीं मांगी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी करीब तीन दर्जन तहसीलों में हालात ठीक नहीं है. सूखे की स्थिति बनी हुई है. 2-3 दिनों में कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद राज्य अपने संसाधनों से स्थिति से निपटने की कार्ययोजना बनाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार से किसी तरह की मदद की मांग नहीं की गई है.
मुख्यमंत्री ने ये बातें बीजेपी दफ्तर में हुई बैठक के बाद पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि बैठक में संगठनात्मक कार्यों को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि 16 से 30अगस्त तक चलने वाले अभियान में केंद्रीय मंत्री और पदाधिकारी शामिल होंगे. रमन सिंह ने कहा कि आतंकवाद,नक्सलवाद, गंदगी मुक्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन होगा. नए भारत में इनकी नहीं जगह नहीं होगी.
रमन सिंह ने कहा कि 21 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. जिसमें विकास को लेकर राज्य अपनी-अपनी कार्ययोजना बैठक में रखेंगे. इसमें छत्तीसगढ़ की कार्ययोजना भी बैठक में पेश की जाएगी.