सुधीर दंतोडिया, भोपाल. मध्य प्रदेश के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है. सिकल सेल स्क्रीनिंग में एमपी देश का अग्रणी राज्य है. अब तक 90 लाख से अधिक स्क्रीनिंग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप ‘सिकल सेल उन्मूलन मिशन’ के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने तय समय सीमा में प्रदेश को सिकल सेल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. मध्य प्रदेश ने सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान में अपने वार्षिक लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर लिया है. प्रदेश में अब तक कुल 90 लाख 98 हजार 902 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया. 53 लाख 87 हजार 892 सिकल सेल कार्ड (59.21%) वितरण की उपलब्धि दर्ज कर, देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया.

इसे भी पढ़ें- पीएम आवास योजना के दूसरे चरण का सर्वे शुरू: पात्र परिवार 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम, जानिए कैसे कर सकेंगे आवेदन

राजेंद्र शुक्ला ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग, सभी स्वास्थ्य कर्मियों और जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता और जमीनी स्तर पर किए गए अथक प्रयासों का परिणाम है. प्रदेश सरकार सिकल सेल के इलाज और जागरूकता के लिए अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर है.

इसे भी पढ़ें- MP Morning News: आज छत्तीसगढ़ जाएंगे CM डॉ. मोहन यादव, कल पुणे में इंटरेक्टिव सेशन, उद्योगपतियों से सीएम करेंगे संवाद

डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि जिन लोगों की पहचान सिकल सेल से प्रभावित के रूप में हुई है. उन्हें सही समय पर उपचार मिले. सिकल सेल अनीमिया के उन्मूलन के लिए नागरिकों को सावधानियों के प्रति जागरूक और सजग होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों और समाजसेवियों से आह्वान किया कि वे पूर्ण समर्पण से कार्य करें, नागरिकों को जागरूक करें. इस अभियान को और मजबूत बनाएं और प्रदेश को सिकल सेल मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m