कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले में भैंस का दूध पीने के बाद गांव में हड़कंप मच गया, हर कोई अस्पताल की ओर दौड़ने लगा। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या माजरा हो गया, जो दूध पीने के बाद दहशत के चलते अस्पताल पहुंच गए।
दरअसल ग्वालियर जिले के गिरगांव में 15 ग्रामीणों ने एक भैंस का दूध हर रोज की तरह पीया था। लेकिन कुछ घंटे बाद उन्हें बताया कि उस भैंस को पागल कुत्ते ने काट लिया था। ऐसे में जिन लोगों ने भी उस भैंस का दूध पीया है उन्हें भी यह इंफेक्शन हो सकता है। इस वजह से जान तक चली जाती है। ऐसा सुनने के बाद उनके होश उड़ गए और वे सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, और इंजेक्शन रूम के बाहर खड़े हो गए। एक साथ इतने लोगों को खड़े देख इंजेक्शन रूम इंचार्ज सीनियर नर्स रेखा राठौर भी हैरान थी। जब ग्रामीणों ने बताया कि सभी को डॉग ने काटा है?, तब उन्होंने गांव की भैंस और उसको आवारा कुत्ते के काटने के बाद उसका दूध पीने की पूरी कहानी बताई। हालांकि सीनियर नर्स ने ग्रामीणों को समझाया कि यदि उन्होंने भैंस का दूध उबालकर पीया है तो किसी भी तरह का खतरा नहीं है। कुछ ग्रामीण ऐसे भी थे जिन्होंने भैंस का कच्चा दूध पिया था। ऐसे में सभी 15 ग्रामीणों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए, तब उन्होंने राहत की सांस ली।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक