Bihar Weather: दिन में धूप और शाम होते ही ठिठुरन. मौसम के इस रूप ने बिहार के लोगों को परेशान कर रखा है. सुबह काम पर जाने के लिए जैसे ही लोग घरों ने बाहर निकलते हैं. उस समय तेज धूप देखने को मिलती है, लेकिन शाम को घर लौटते समय कनकनी से ठिठुरने पर मजबूर हो जाते हैं. मौसम का यह रूप बच्चे और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है.

मौसम में हो रहा बदलाव 

दरअसल, दिन में धूप होने से लोग हल्के कपड़े पहनकर बाहर निकल जा रहे हैं, लेकिन शाम होते ही तापमान कम हो जा रहा है. मौसम का यह बदलाव फिलहाल जारी रहने का पूर्वानुमान है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार फिलहाल मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा. 22 जनवरी से कुछ बदलाव होने के आसार दिख रहे हैं.

बारिश की संभावना नहीं

वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तर पाकिस्तान के आस पास के क्षेत्रों में समुंद्र तल से औसत 3.1 किमी उपर मौजूद है. एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पूर्व असम और उसके आस पास के क्षेत्रों में बना हुआ है. अगले 2 दिनों के दौरान आसमान बिल्कुल साफ बना रहेगा. इस वजह से धूप देखने को मिलेगी, लेकिन पछुआ हवा की वजह से धूप में कनकनी का एहसास होगा. 22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से रात के तापमान में उतार चढ़ाव हो सकता है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की संभावना नहीं है. बादल छा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सेना से भगोड़ा घोषित जवान ने भोजपुरी कलाकार संग किया ‘कांड’