विक्रम मिश्र, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार यानी आज वक्फ मामले में जेपीसी की बैठक होने वाली है। गोमती नगर स्थित सेंट्रल हॉल में जेपीसी की बैठक होगी। जिसमें राज्य सभा सांसद बृजलाल, असदुद्दीन ओवैसी और जेपीसी की अध्यक्षता कर रहे भाजपा सांसद जगदंबिका पाल शामिल होंगे। इससे पहले भी कई बैठके हो चुकी है। जिससे कि ये कयास लगाए जा रहे है। संयुक्त संसदीय समिति बजट सत्र के दौरान वक्फ मामले में अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौप सकती है।

READ MORE : महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक : धार्मिक क्षेत्र पर लग सकती है मुहर, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

इससे पहले शनिवार को एक बैठक पटना बिहार में आयोजित की गई थी। जिसमे की भाजपा की बिहार इकाई के मीडिया कोऑर्डिनेटर दानिश इकबाल ने अपने बयान में विधेयक को वंचित और पिछड़े मुसलमानों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। वहीं इकबाल ने वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने पर समर्थन दिया है। आपको बता दें कि, गैर-मुस्लिमों में केवल हिंदू ही नहीं बल्कि ईसाई, सिख, बौद्ध और जैन भी शामिल हैं।

READ MORE : ताजनगरी पहुंची भूटान की महारानी, की फतेहपुर सीकरी की सैर, स्मारक देखा तो निहारती ही रह गईं

आगामी 24 और 25 जनवरी को समिति की ओर से दो दिन बैठक बुलाई गई है। इस दौरान बिल पर क्लॉज-दर-क्लॉज विचार विमर्श किया जाएगा। जेपीसी के सदस्यों से बुधवार शाम चार बजे तक फिजिकल या मेल के जरिए बिल पर संशोधन का नोटिस मांगा गया है। जिसके बाद ही बिल पर जेपीसी रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। आज होने वाली बैठक में विधि व न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधि, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य और राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कार्य विभाग प्रमुख रुप से शामिल होंगे।