मुरादाबाद, रेहान अंसारी। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दबंगों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर बरियार उर्फ खरक गांव का है। जहां के साहबजादे नाम के व्यक्ति ने जिला अधिकारी मुरादाबाद को शिकायती पत्र देकर गांव के ही दबंग भूमि माफियाओं के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित का कहना है कि कौसर पुत्र इकबाल और निजाम माऐ परिवार ने उसकी पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया और जबरदस्ती उसके जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे हैं।

READ MORE :  Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 8.26 करोड़ से अधिक लोगों ने किया गंगा स्नान, इतने लाख लोग कर रहे कल्पवास

जिलाधिकारी से लगाई गुहार

पीड़ित का कहना है कि कई सालों पहले सरकार द्वारा उसे पट्टे में यह जमीन मिली थी। जिसमें गांव के ही दबंग व्यक्तियों के परिवार को इन्होंने एक लाख रुपए में रेंट पर दे रखा था। समय बीतने के बाद आरोपी इसे खुद की जमीन बताने लगा और अब दबंग व्यक्ति पीड़ित के पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करने में लगा हुआ है। जिसके खिलाफ पीड़ित ने आवाज उठाई और जिलाधिकारी के साथ-साथ क्षेत्रीय पुलिस को शिकायत पत्र देकर निर्माण कार्य में रोक लगाने की मांग की है। साथ ही अपनी पट्टे की जमीन को दबंग के चंगुल से बाहर निकालने की गुहार लगाई है।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में 100 महिलाएं बन रहीं नागा संन्यासी, संगम घाट पर कटवाए केश, जीते जी अपने सात पीढ़ियों का किया पिंडदान

बताया जा रहा है कि पीड़ित को काफी दिनों से गांव से दूर रह रहा है। दंबग उस जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाने में शिकायत करने के बाद वो और ज्यादा बौखला गया है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि प्रशासन उसे न्याय दिला पाते है या नहीं। प्रदेश में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है। दबंगो के चलते कई लोगों ने अपनी जमीन छोड़ दी। वहीं कई लोग अभी भी न्याय के लिए दर-दर की की ठोकरें खा रहे है।