Rajasthan politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में कथित दुष्कर्म पीड़िता की आत्महत्या को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है। गहलोत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि पुलिस की लापरवाही और आरोपियों को गिरफ्तार न करने के कारण पीड़िता को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री के गृह जिले में इस तरह की घटना बेहद शर्मनाक है। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता सरकार की नाकामी को उजागर करते हैं।”

महिलाओं के लिए बढ़ती असुरक्षा पर सवाल
गहलोत ने आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रही। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में भी कई लोग पुलिस की अनदेखी की शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। गहलोत ने कहा, “पुलिस की उदासीनता के कारण पीड़ितों को मजबूर होकर चरम कदम उठाने पड़ रहे हैं।”
भरतपुर पुलिस ने दी सफाई
अशोक गहलोत के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भरतपुर पुलिस ने अपनी सफाई दी। पुलिस ने एक्स पर लिखा कि घटना के बाद पीड़िता के परिवार की रिपोर्ट के आधार पर तुरंत मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
भरतपुर जिले में रविवार को एक युवती ने कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के घर पर पथराव भी किया। पुलिस के अनुसार, मामले में कार्रवाई जारी है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली एयरपोर्ट पर Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, दो घंटे तक बिना AC के फंसे रहे 200 यात्रियों को फ्लाइट से उतारा
- ज्वेलर्स में हाई-प्रोफाइल फ्रॉडः नकली गहनों के बदले 1.92 लाख का असली कंगन ले गई महिला, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- नेपाल में हालात हो रहे सामान्यः काठमांडू एयरपोर्ट खुला, 123 भारतीय यात्रियों के साथ एअर इंडिया ने भरी उड़ान
- BPSC की कार्रवाई पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थी को दी गई बड़ी राहत
- भोपाल लव जिहाद केस: आरोपियों के मकान पर चलेगा बुलडोजर, फरहान, साद और साहिल के घर भेजा नोटिस