भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम एक बार फिर बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 2 दिन बाद फिर तेज ठंड पड़ेगी। वहीं दिन और रात के तापमान में उछाल देखा जाएगा। इधर ग्वालियर संभाग के कई जिलों में बारिश का सिलसिला देखा जा सकता है।
प्रदेश में बीते दो दिन से तापमान में थोड़ी बढ़त देखी जा रही है। सोमवार रात ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में कोहरा छाया रहा। वहीं दिन में राजधानी भोपाल और इंदौर समेत कई शहरों में धूप खिली। जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। मंगलवार की सुबह ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहा। वहीं ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश होने का अनुमान भी है।
सोमवार को राजधानी भोपाल के साथ साथ अधिकतर जिलों में तापमान में थोड़ी उछाल देखा गया था। सुबह से मौसम साफ रहने के साथ ही तेज धूप खिली रही। जिसके कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। वहीं कुछ शहरों के रात के तापमान में हल्की गिरावट भी देखी गई। मौसम विभाग ने 48 घंटे बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव होने का अनुमान जताया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक