Donlad Trump On Pakistan: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका (America) के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। शपथ लेने के साथ ही वो यूनाइटेड स्टेट के 47वें राष्ट्रपति बन गए। डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद ओवल ऑफिस पहुंचे, जहां दुनिया को उनका एक्शन टाइम देखने को मिला। ट्रंप ने पद संभालते ही कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकेत देते हुए पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी देश (gair nato sahyogi desh) का दर्जा खत्म कर सकता है।
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही आतंकियों और ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने ड्रग तस्करों को आतंकियों के समान दर्जा देने की बात कही, जिससे इन पर सख्त प्रतिबंध और कार्रवाई की जा सके। उनका यह बयान अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को दिए जाने वाले गैर-नाटो सहयोगी देश के दर्जे पर पुनर्विचार की ओर इशारा करता है।
बता दें कि अमेरिका ने सालों से पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा दिया है, जिसके बदले पाकिस्तान को हर साल अरबों डॉलर की आर्थिक मदद मिलती रही है। ट्रंप के बयान से साफ है कि वे इस विशेष दर्जे को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं. इससे पहले, ट्रंप प्रशासन के एक सहयोगी ने भी इस दिशा में संकेत दिए थे।
पाक को अरबों डॉलर की अमेरिकी सहायता बंद हो सकती है
अगर अमेरिका पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा खत्म करता है, तो पाकिस्तान को मिलने वाली अरबों डॉलर की अमेरिकी सहायता बंद हो सकती है। यह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव डाल सकता है, जो पहले से ही वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रही है। ट्रंप के इस बयान ने पाकिस्तान में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अमेरिका की सहायता पर उसकी निर्भरता काफी हद तक रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक